मॉडल बेला हदीद का नया टैटू चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने अपने नाक पर एक फूल का टैटू गुदवाया है। उन्होंने सेलेब्रिटी कलाकार जॉनबॉय से यह टैटू गुदवाया है। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, बेला (20) ने सोमवार को यह टैटू गुदवाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपने टैटू को प्रशंसकों से रूबरू कराया। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘एकमात्र जॉनबॉय।’ जॉनबॉय ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हदीद के बाजू की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
-आईएएनएस
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
Daily Horoscope