लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड स्टार कपल एश्टन कुचर और मिला कुनिस ने अपनी लॉकडाउन वाइन बनाई है, जिसे वे कोरोनावायरस से राहत के लिए बेच रहे हैं। ऐसशोबीजडॉटकाम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, घातक कोरोनोवायरस राहत के प्रयासों के लिए धन जुटाने के लिए दोनों ओरेगॉन पिनोट नॉयर को शुरू करने के लिए 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुचर ने क्लिप में कहा, "ये अभूतपूर्व समय हैं जिसमें हम रह रहे हैं।"
मिला ने कुचर के वाक्य को पूरा करते हुए कहा, "इससे कमाया हुआ सौ प्रतिशत आय को हम कोरोनावायरस सहायता राशि के रूप में दान में देंगे, इसे हमने घर पर इस्तेमाल करके जांच किया है, पूरी लगन से यह सुनिश्चित करने के लिए कि इससे ओवरहेड कम होता है या नहीं। हमने पाया कि यह वास्तव में काम कर रहा है।"
प्रशंसक 50 डॉलर देकर शराब की दो बोतलों को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
इससे सीधे रिलीफ, फ्रंटलाइन रिस्पॉन्डर्स फंड और अमेरिका के फूड फंड को फायदा होगा। (आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope