लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री ऐनी हेथवे (Anne Hathaway) ने यह खबर साझा की है कि वह दूसरी
बार मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बांझपन (Infertility) से
जूझ रही महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश भी जारी किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता एडम शलमैन की पत्नी व 36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी-बंप वाली तस्वीर के साथ यह खबर साझा की है।
अपने दूसरी बार गर्भवती होने की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री ने अपनी बेबी-बंप वाली सेल्फी के कैप्शन में लिखा, ‘‘यह किसी फिल्म के लिए नहीं है... हैशटैग 2।’’
अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘‘मजाक से परे, उन सभी के लिए जो बांझपन और गर्भधारण की कोशिश के नर्क से गुजर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मेरी दोनों गर्भावस्थाओं में ही गर्भधारण करना मेरे लिए आसान नहीं था। आपके लिए ढेर सारा प्यार’’
दंपति 2016 में एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं।
(आईएएनएस)
जॉर्ज क्लूनी, जूलिया रॉबर्ट्स 'टिकट टू पैराडाइज' के लिए पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे
स्टार एलेक्जेंड्रा डैडारियो ने न्यू ऑरलियन्स में ब्बॉयफ्रेंड से की शादी
राचेल निकोल्स 'डार्क नाइट ऑफ द सोल' के लिए हैं तैयार
Daily Horoscope