लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन अपने पति जस्टिन थेरोक्स से अलगाव के अपनी 10 सहेलियों के साथ हवाई घूमने की योजना बना रही है और यह केवल लड़कियों का दल होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस जोड़े ने साल 2015 में शादी की और इस साल 16 फरवरी को जारी एक संयुक्त बयान में दोनों ने अलगाव की घोषणा की थी।
अब, जब उसकी सहेलियां उसे समर्थन देने उसके पास आईं है तो एनिस्टन की योजना हवाई के बीच पर धूप का आनंद लेने की है, ताकि वो तनाव से दूर बेहतर महसूस कर सकें।
द सन डॉट को डॉट यूके को एक सूत्र ने बताया, ‘‘जेन को बीच पर छुट्टियां मनाना पसंद है। किसी बीच की यात्रा करने या किसी पूल किनारे लेटे रहने से बेहतर उनके लिए आनंद मनाने की कोई और चीज नहीं है। सामान्यत: वे मैक्सिको जाती हैं, लेकिन वे मैक्सिको नहीं जाना चाहती, क्योंकि वहां जाने पर उन्हें जस्टिन की बहुत ज्यादा याद आएगी, जिसके साथ वे अक्सर मैक्सिको जाती थी।’’
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
Daily Horoscope