लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एमी एडम्स अपने किरदार की तैयारी के लिए सभी किरदारों की बैक स्टोरी तैयार करती हैं। यह काम वह तीन वर्ष की आयु से कर रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडम्स ने साइकॉलॉजीज पत्रिका से कहा, ‘‘प्रत्येक किरदार के लिए मैं लगभग तीन साल की उम्र से एक मनोवैज्ञानिक पिछली कहानी का निर्माण करती हूं - मैं वर्तमान समय तक उसके पूरे जीवन की कल्पना करती हूं।’’
एडम्स एक नई आठ हिस्सों वाली ड्रामा सीरीज ‘शार्प ऑब्जेक्ट्स’ के जरिए छोटे पर्दे पर कदम रख रही हैं और इसमें वह खोजी संवाददाता केमिली प्रेकर की भूमिका निभा रही हैं, जिन्हें हाल ही में एक मानोरोग अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, इसने उन्हें ‘असहज’ बना दिया। वहीं उनकी मदद के लिए वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ के लिए आभारी हैं।
(आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope