• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इजरायल-हमास संघर्ष के बीच सिंगर दुआ लीपा ने हटाया सैकड़ों हजार पाउंड से तैयार म्यूजिक वीडियो

Amid Israel-Hamas conflict, Singer Dua Lipa removed music video made at hundreds of thousands of pounds - Hollywood News in Hindi

लॉस एंजेलिस। सिंगर दुआ लीपा ने कथित तौर पर हाल ही में सैकड़ों हजार पाउंड से तैयार हुआ म्यूजिक वीडियो हटा लिया है। उन्होंने कहा कि गाजा में 7 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष को देखते हुए यह वीडियो "असंवेदनशील" था। उन्होंने मैगजीन के लिए एक कवर चैट में कहा, ''मुझे हर इजरायली की मौत और 7 अक्टूबर को जो हुआ उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है।'' "फिलहाल, हमें यह देखना है कि गाजा में कितने लोगों की जान गई है, और कितने निर्दोष नागरिकों की जान गई है, और कितनी जानें जा रही हैं।"
"दुनिया में ऐसे बहुत से नेता हैं, जो एक स्टैंड ले रहे हैं और हो रहे मानवीय संकट, होने वाले मानवीय संघर्ष विराम के बारे में बोल रहे हैं।"
लीपा ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि युद्ध और उत्पीड़न के बारे में किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है। यह कुछ ऐसा है, जिसे हमने बार-बार घटित होते देखा है। मुझे ऐसा लगता है कि सिर्फ एक म्यूजिशियन होने और किसी चीज के बारे में पोस्ट करने से बहुत फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन उम्मीद है कि सिर्फ एकजुटता दिखाना, जो कभी-कभी आपको लगता है कि आप कर सकते हैं, महत्वपूर्ण है।''
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जाहिर तौर पर उन्होंने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच बड़े बजट से तैयार हुआ म्यूजिक वीडियो बंद कर दिया, क्योंकि इसमें विस्फोट भी शामिल थे।
म्यूजिक इनसाइडर ने द सन को बताया कि युद्ध से पहले शूट किया गया प्रोमो, दुआ की टीम के बीच "इमरजेंसी मीटिंग" के बाद हटा लिया गया था।
उन्होंने आगे कहा: "दुआ लीपा के आगामी अभियान के लिए पिछले सितंबर में एक वीडियो शूट किया गया था।"
''वीडियो में अराजकता के विषय शामिल थे, जिसमें कार दुर्घटनाएं, विध्वंस, विस्फोट, आतिशबाजी और भीड़ की लड़ाई शामिल थी।''
"दुआ और उनकी टीम ने फैसला किया कि 7 अक्टूबर और उसके बाद से जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए वीडियो का सामने आना असंवेदनशील होगा।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amid Israel-Hamas conflict, Singer Dua Lipa removed music video made at hundreds of thousands of pounds
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dua lipa, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved