लॉस एंजिलस। अभिनेत्री एंबर हर्ड (Amber Heard) अपने पूर्व पति और अभिनेता जॉनी डेप (Johnny Depp) के खिलाफ अपने मामले को मजबूती देने के लिए डेप से जुड़ी मादक द्रव्यों के सेवन और पिछली गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी तलाश रही है। 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, हर्ड ने 5 करोड़ डॉलर के मानहानि मामले में वकीलों की सेवाएं ली है और उन्हें डेप की गिरफ्तारी और नशे के लत के इलाज संबंधी जानकारियां ढूंढने को कहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले मार्च में डेप ने हर्ड के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें वाशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिखकर उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उनके कैरियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। हर्ड ने पहली बार साल 2016 में उनके तलाक के दौरान डेप पर मारपीट के आरोप लगाए थे।
डेप लगातार इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि हर्ड के आरोपों के कारण ही उन्हें डिज्नी की 'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' की फ्रैंचाइजी में शामिल नहीं किया गया। (आईएएनएस)
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
Daily Horoscope