हॉलीवुड की ख्यातनाम
प्रोडक्शन कम्पनी मार्वल स्टूडियोज की अगली फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन आगामी 26
जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम व कन्नड़
भाषाओं में प्रदर्शित होने जा रही है। 4DX 3D और 3D में प्रदर्शित होने वाली इस
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। मार्वल स्टूडियोज की 'डेडपूल एंड
वूल्वरिन' इस साल की
बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक
है। इस फिल्म के
जरिए रयान रेनॉल्ड्स एक
बार फिर वेड विल्सन
के रोल में नजर
आएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मार्वल स्टूडियो ने भारतीय दर्शकों
के लिए 'डेडपूल एंड
वूल्वरिन' की एडवांस बुकिंग
15 जुलाई से शुरू कर दी
है, जिसे लेकर प्रशंसक
बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने बीते 24 घंटों में
दर्शकों ने इसके लिए जो रुचि दर्शायी है उससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं मार्वल स्टूडियो
की डेडपूल एंड वूल्वरिन भारत में जबरदस्त कामयाबी प्राप्त करने में सफल होगी। अब तक
इस फिल्म के ऑनलाइन पर 10.96K टिकट बुक हो चुके हैं।
यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में
रिलीज के लिए तैयार
है। यह फिल्म रयान
रेनॉल्ड्स और ह्यूग जैकमैन
दोनों की मार्वल सिनेमैटिक
यूनिवर्स की ऐसी फिल्म
है, जिसका इंतजार हर एक प्रशंसक
कर रहा है। यह
फिल्म पिछले पांच सालों से
चर्चा का विषय बनी
हुई है। फिल्म का
निर्देशन शॉन लेवी ने
किया है।
डेडपूल के इस तीसरे
सीक्वल का प्रशंसक बेसब्री
से इंतजार कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो
वायरल हो रहा है जिसमें इस फिल्म के प्रशंसक खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं।
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' के
प्रशंसक लाल और पीली
शर्ट पहने हुए हैं
और इस फिल्म की
एडवांस बुकिंग खुलने की खुशी में
मस्ती में झूमते नजर
आ रहे हैं। अब
दर्शकों का लंबे समय
से इंतजार खत्म हो रहा
है क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग
खुल चुकी है और
यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो
रही है। 'डेडपूल एंड
वूल्वरिन' के जरिए रयान
रेनॉल्ड्स एक बार फिर
वेड विल्सन यानी डेडपूल के
किरदार में नजर आने
वाले हैं। वहीं ह्यू
जैकमैन फिर लोगन यानी
वूल्वरिन के रोल में
नजर आएंगे।
भारत में मार्वल की फिल्मों के प्रशंसक भारी तादाद में मौजूद है, जिन्हें हर एक नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है और इस बार तो बात 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' की है, तो ऐसे में स्वाभाविक है कि मार्वल के भारतीय फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हो रहे हैं। टिकट की एडवांस बुकिंग की घोषणा ने तो उनके उत्साह को चरम पर ही पहुंचा दिया है। प्रशंसकों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म रिलीज के पहले सप्ताह में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर-रेटेड फिल्म डेडपूल है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसने पहले सप्ताहांत में 13.24 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। अगर फिल्म इन आंकड़ों के मुताबिक कमाई करती है तो यह सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली शीर्ष पांच फिल्मों में आसानी से शामिल हो जाएगी। इस सूची में पहले नंबर पर एवेंजर्स एंडगेम है।
एम्मा रॉबर्ट्स ने अफवाहों को किया खारिज, नहीं कर रही ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक में काम
फिल्म फेस्टिवल में एएलएस से पीड़ित एक फैन से मिलीं एंजेलिना जोली फिर भी हुईं ट्रोल!
दोस्त के मैसेज के जरिये सेलेना गोमेज को मिली अपने एमी नॉमिनेशन के बारे में जानकारी
Daily Horoscope