मुंबई। सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' में पुलिसकर्मी का किरदार निभाने वाले अभिनेता अभिलाष चौधरी का कहना है कि फिल्म ने उन्हें टीवी सीरीज 'सावधान इंडिया' में पुलिस अधिकारी का किरदार दिलाने में मदद की है। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले शो 'सावधान इंडिया' में इंस्पेक्टर हसन नकवी का किरदार निभा रहे अभिनेता ने कहा, "'दबंग 3' में मैंने पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद मुझे टेलीविजन शो 'सावधान इंडिया' में किरदार मिला। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने सलमान सर से सीखा है कि किस तरह एक पुलिसकर्मी का परफेक्ट किरदार निभाना चाहिए।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में घटित अपराध की वास्तविक कहानियों पर आधारित इस शो में अभिलाष हर कहानी में पुलिसकर्मी के तौर पर नजर आएंगे। (आईएएनएस)
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope