मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो ‘संजीवनी’ की शुरुआत फिर से की जा रही है और इसी के साथ अभिनेता रोहित रॉय छोटे पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं। इस पर रोहित ने कहा है कि अभिनेता मोहनीश बहल के साथ काम करने का उन्हें अब और इंतजार नहीं हो रहा है जिनके साथ उन्होंने साल 1990 में अपने करियर की शुरुआत की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोहित ने शुक्रवार को शो के अन्य अभिनेताओं और इस टीम के बाकी सदस्यों के साथ वाली एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा : ‘‘बहुप्रतिक्षीत ‘संजीवनी’ की दोबारा शुरुआत से टीवी पर वापसी कर रहा हूं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘उस शख्स के साथ टीवी पर काम करने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है जिसके साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी...मोहनीश बहल! इसके साथ ही मेरी पसंदीदा सुरभि चंदना और बाकी मशहूर कलाकारों के साथ भी काम करने का इंतजार है।’’
निर्माता सिद्धार्थ पी.मल्होत्रा ने ट्वीट किया : ‘‘‘संजीवनी’ की अपनी एक अलग पुरानी कशिश है और इसमें मोहनीश, गुरदीप, रोहित, सायंतनी घोष और इनके साथ ही सुरभि और नमित खन्ना के साथ और भी कई लोग हैं जो स्क्रीन पर दर्शकों के दिलों को प्यार और जोशीलेपन का एहसास दिलाएगी।’’
‘संजीवनी’ का प्रसारण साल 2002 में हुआ था जिसमें चार मेडिकल प्रशिक्षु जूही सिंह, राहुल मेहरा, सिमरन चोपड़ा और ओमी जोशी की कहानी को दिखाया गया था कि किस तरह से वे बीमारियों और मरीजों की मौत इन सारी दुविधाओं से हर रोज लडक़र अपने पेशेवर जिंदगी और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य स्थापित करते हैं।
(आईएएनएस)
'माहिरा को 'बिग बॉस' में स्वतंत्र रूप से खेलने की जरूरत'
'बिग बॉस' प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला टाइफाइड से पीड़ित
स्प्लिट्सविला की पूर्व प्रतिभागी का पीछा कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
Daily Horoscope