कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान लोकप्रिय गायन रियलिटी शो इंडियन आइडल 9 के सेट पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई काले रंग की साड़ी पहने नजर आईं। कथित तौर पर ऐसा पहली बार है, जब उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर साड़ी पहनी है। जहां सभी प्रतियोगी अंदाज राउंड की तैयारी में जुटे हैं, वहीं फराह ने साड़ी पहन कर सभी को चौंका दिया। [@ 2016: प्रेम, प्यार का नामों निशां नहीं, वास्तविक घटनाओं में डूबा परदा]
फराह ने कहा, अपने अंदाज को बदलने का यह शानदार मौका था और साड़ी सही विकल्प था। यह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत लाल बॉर्डर वाली काले रंग की साड़ी है। साड़ी बहुत खूबसूरत है और यह मेरा और मनीष मल्होत्रा दोनों का विचार था।
ऋतिक रोशन की फाइटर के साथ होगा प्रभास की सालार का टकराव
वीकेंड में रक्षाबंधन पर भारी लालसिंह चड्ढा, 5वें दिन 50 करोड़ की सम्भावना
जॉन अब्राहम ने की नई फिल्म तारिक की घोषणा, आगामी वर्ष 15 अगस्त पर
Daily Horoscope