अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट को शनिवार रात मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉड्र्स 2017 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। आलिया को ‘उडता पंजाब’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, जबकि अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पिंक’ के लिए पुरस्कार मिला है। दूसरी तरफ सलमान खान और अनुष्का शर्मा को फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए व्यूवर चॉइस श्रेणी में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस शो में करीना कपूर ने मां बनने के बाद पहली बार स्टेज पर परफॉर्मेंस दिया।
जी सिने अवॉड्र्स में एक्टर ऋषि कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग मेल और बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के दो पुरस्कार मिले। ये दोनों ही अवॉर्ड उन्हें शकुन बत्रा की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के लिए मिले थे। शबाना आजमी को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिला। इन पुरस्कारों में पिंक को बेस्ट फिल्म का और आमिर खान की ‘दंगल’ को व्यूवर चॉइस श्रेणी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जिगरा को लेकर बिजौ थांगजम पर भड़के आलिया भट्ट के फैंस
फैशन आइकन अलर्ट! हर्ष वर्धन कपूर बने ज़ारा मैन के वैश्विक अभियान का चेहरा
कृष्णा श्रॉफ ने पारिवारिक सहयोग, फिटनेस, आन्ट्रप्रेनरशिप और चुनौतियों पर काबू पाने पर विचार साझा की
Daily Horoscope