हाल ही में प्रदर्शित हुई
सलमान खान की टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस पर वो जलवा नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही
थी। हालांकि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने
में सफलता प्राप्त कर ली है, लेकिन यह सफलता इस वर्ष मिली शाहरुख खान और सनी देओल
के सामने कुछ भी नहीं है। इसके बावजूद सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म
लेकर आने वाले हैं। टाइगर की अगली फिल्म आएगी इसका संकेत यूं तो फिल्म के अन्त में
भी सलमान खान ने दिया था, लेकिन अब उन्होंने इस बात की स्पष्ट घोषणा कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के
दौरान रविवार को सलमान खान
और कैटरीना कैफ ‘टाइगर 3’ के
प्रमोशन के लिए अहमदाबाद
के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे।
इस दौरान कैटरीना ने विराट कोहली
की जमकर तारीफ की।
कैटरीना ने कहा, “विराट
को देखिए जब उन्होंने आरसीबी
के लिए आईपीएल खेलना
शुरू किया, तब से लेकर
अब तक के सफर
और ग्राफ को देखिए…” इसके
बाद सलमान ने तपाक से
कहा, “आपने टाइगर 1 से
लेकर टाइगर 3 भी देखी ना
और वह भी 57 पर।
अब 60 पर टाइगर 4 का
इंतजार करें।”
सलमान की इस बात
से अनुमान लगाया जा रहा है
कि वे टाइगर सीरीज
की अगली फिल्म भी
लेकर आएंगे। सलमान 27 दिसंबर को 58वां जन्मदिन
मनाएंगे। सलमान की बात सुनकर
कैटरीना कहती हैं कि
सल्लू और विराट दोनों
ही फिटनेस के लिए ग्रेट
इंस्पिरेशन हैं। कैटरीना ने
अनुष्का शर्मा की भी खूब
तारीफ की। दोनों ‘जब
तक है जान’ और
‘जीरो’ फिल्म में शाहरुख खान
के साथ नजर आई
थीं। बता दें कि
टाइगर सीरीज की पहली फिल्म
‘एक था टाइगर’ साल
2012 और ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में
रिलीज हुई थी। इन
दोनों में भी सलमान-कैटरीना की जोड़ी थी
और ये दोनों ही
सुपरहिट रहीं।
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
काजोल ने मनाया 'इश्क' के 26 साल पूरे होने का जश्न, कहा- 'हम कितने फैब एक्टर्स थे'
Daily Horoscope