वर्ष 2012 में हिन्दी सिनेमा को अपने बैनर की पहली स्पाई फिल्म देने वाले यशराज फिल्म्स ने घोषणा की है कि उनके बैनर तले दर्शकों को जल्द ही 3 और बड़ी स्पाई सीरीज की फिल्में देखने को मिलेंगी। बीते एक दशक में दर्शकों को इस बैनर ने 4 बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्में—एक था टाइगर, टाइगर जिन्दा है, वॉर और हालिया प्रदर्शित पठान—दी हैं। पिछले 11 सालों में इस बैनर स्पाई थ्रिलर के मामले में काफी शोहरत हासिल कर ली है। पठान की वैश्विक सफलता से यशराज फिल्म्स का कद स्पाई थ्रिलर के मामले में ऊँचा हो गया है। आने वाले कुछ वर्षों में हमें इस बैनर से टाइगर-3, वॉर-2 और टाइगर वर्सेज पठान सरीखी स्पाई फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। इस बात की जानकारी उद्योग के जाने माने ट्रेड विश्लेषण तरण आदर्श ने अपने ताजा ट्वीट के लिए जरिये दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तरण ने यशराज फिल्म्स की आने वाली टॉप-3 स्पाई थ्रिलर मूवीज का जिक्र किया है। तरण के मुताबिक यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में अगली तीन फिल्में टाइगर-3, जो कि इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है और इसका निर्देशक मनीष शर्मा कर रहे हैं, इसके बाद ऋतिक रोशन की वॉर 2, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और सबसे चर्चित फिल्म टाइगर वर्सेज पठान का नाम भी इस मामले में शामिल है। हालांकि अभी तक टाइगर वर्सेज पठान का निर्देशन कौन करेगा इस बात की जानकारी उन्होंने नहीं दी है। इस तरह से तरण ने यशराज फिल्म्स की आने वाली धमाकेदार स्पाई थ्रिलर फिल्मों की जानकारी दी है।
पूर्व में यह बैनर अपने स्पाई यूनिवर्स तले अब तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और इस वर्ष प्रदर्शित हुई पठान दे चुका है। यह चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। इनमें पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 545 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 1052 करोड़ का कारोबार करके नया इतिहास लिखा है, ने यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस को नए मुकाम पर पहुंचाया है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि यशराज का स्पाई यूनिवर्स भविष्य में हमें हॉलीवुड की एवेंजर्स सीरीज सरीखी फिल्में दे सकता है।
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope