बंटी और बबली-2
19 नवम्बर को आदित्य चोपड़ा की बंटी और बबली-2
का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस का कहना है कि यह
फिल्म सिनेमाघरों से अपनी 50 करोड़ की लागत को निकालने में सफल नहीं हो
पाएगी। इसका लाइफटाइम कारोबार 40-45 करोड़ तक जा सकता है। बॉक्स ऑफिस पर
पहले दिन यह लगभग 7 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो सकती है। कोविड-19 के
हालात से उभरने के बाद दर्शक सिर्फ बड़ी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों का रुख
कर रहा है। छोटे बजट की फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा फुटफॉल की उम्मीद नहीं
की जा रही। बड़ी फिल्मों के लिए लोग थिएटर में वापस आ रहे हैं, लेकिन
मीडियम बजट फिल्मों के लिए कोविड से पहले वाला माहौल बनने में अभी देर है।
इसके अतिरिक्त अभी सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को बेहतरीन शोज
मिल रहे हैं, ऐसे में दर्शक सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के स्थान पर अजय
देवगन, अक्षय कुमार को देखना ज्यादा पसन्द करेंगे। बंटी और बबली को देशभर
में 2000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप
माधुरी दीक्षित ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कहा- 'मेरे दिल का हाल है लाल'
राजस्थान की खूबसूरती में खोईं ‘सिटाडेल’ स्टार सामंथा, दिखाई आनंदमय दिनों की झलक
शाहरुख खान ने मनाया 59वां जन्मदिन, बोले- परिवार से सीखा है धैर्य
Daily Horoscope