बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो यशराज फिल्म्स की आने वाले तीन माह में कुल मिलाकर चार फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन चार फिल्मों में इस स्टूडियो ने 560 करोड़ का दांव लगा रखा है। एक तरफ जहाँ उन्होंने 50-50 करोड़ की लागत से दो मध्यम बजट की फिल्में—बंटी और बबली-2 व जयेशभाई जोरदार का निर्माण किया है, वहीं दो फिल्में—पृथ्वीराज (बजट 140 करोड़) और शमशेरा (बजट 220 करोड़) भी हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या यशराज फिल्म्स के द्वारा खर्च किए 560 करोड़ की लागत इन फिल्मों के जरिये वापस आ पाएगी या फिर ये फिल्में आदित्य चोपड़ा के लिए नुकसान का सौदा साबित होंगी। आइए डालते हैं एक नजर बंटी और बबली-2 पर—
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पति संग मालदीव पहुंची सोनम कपूर, बहनोई करण बुलानी का मनाया जन्मदिन
सिंघम अगेन’ ट्रेलर आउट : एसीपी सत्या के रूप में टाइगर श्रॉफ की टाईगरिंग!
MFN से खतरों के खिलाड़ी 14 तक: बॉस लेडी कृष्णा श्रॉफ के उल्लेखनीय सफर पर एक नज़र!
Daily Horoscope