यामी
गौतम की फिल्म 'आर्टिकल
370' काफी समय से सुर्खियां
बटोर रही है। यह
आज शुक्रवार (23 फरवरी) को सिनेमाघरों में
रिलीज हो गई। इससे
पहले गुरुवार रात मुंबई में
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
रखी गई। इसमें फिल्म
की पूरी टीम एक
साथ दिखी। इसके अलावा फिल्म
इंडस्ट्री से जुड़ी और
कई हस्तियां नजर आईं। ये
तस्वीरें सोशल मीडिया पर
वायरल हो रही हैं।
नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर आदित्य
सुहास जांभले की इस फिल्म
में यामी के साथ
अरुण गोविल, किरण करमरकर, प्रियामणि,
दिव्या सेठ शाह, राज
अर्जुन और खावर अली
भी हैं। स्क्रीनिंग के
दौरान यामी पति फिल्ममेकर
आदित्य धर के साथ
पहुंचीं। यामी ने रेड
कलर का सूट पहना
था। साथ ही उन्होंने
बालों को खुला छोड़ा
और इयरिंग कैरी किए हुए
थे। उनके चेहरे पर
प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने
को मिला। वे अपने बेबी
बंप को फ्लॉन्ट कर
रही थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आदित्य ने ब्लैक आउटफिट
चुना। यामी और आदित्य
ने पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर रिलीज
पर बताया था कि वे
जल्द ही बच्चे का
स्वागत करने वाले हैं।
स्क्रीनिंग में अरुण गोविल
पत्नी श्रीलेखा के साथ पहुंचे।
अरुण ने ब्लैक टी-शर्ट, व्हाइट जैकेट और ब्लैक पैंट
कैरी की थी। इस
मौके पर एक्टर मनोज
जोशी, मृणाल ठाकुर, 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम
राउत, विक्की कौशल के भाई
सनी व पिता शाम
कौशल, अर्जन बाजवा सहित और भी
कई स्टार दिखे।
बता दें कि 'उरी
: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद 'आर्टिकल
370' आदित्य और यामी के
बीच दूसरा सहयोग है। फिल्म आर्टिकल
370 को निरस्त करने की पृष्ठभूमि
पर आधारित है, जिसने जम्मू
और कश्मीर को एक विशेष
दर्जा दिया था।
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर... हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
टाइगर श्रॉफ ने 'बेपनाह' के जादू की दिखाई झलक - पॉप स्टार वाइब्स बेमिसाल
Daily Horoscope