मुंबई।‘कारवां’ (Karwaan) और ‘चॉपस्टिक्स’ (Chopsticks) में अपने किरदार से
अभिनेत्री मिथिला पालकर (Mithila Palkar) ने काफी कम समय में ही खुद को
साबित कर दिखाया है। मिथिला का कहना है कि वह एक मेहनती इंसान हैं और उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसका श्रेय वह भाग्य को नहीं देंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्मों के अलावा मिथिला ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। ‘गर्ल इन द सिटी’, ‘ऑफिशियल चुक्यगिरी’ जैसी वेब सीरीज के साथ ही साथ ‘लिटिल थिग्ंस’ के दो सीजन्स में भी मिथिला ने अपने बेहतर अभिनय का प्रदर्शन किया है।
इतनी कम उम्र में इन सारी उपलब्धियों को हासिल करने की बात पर मिथिला ने कहा, ‘‘मैं सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी। मुझे लगता है कि मैं बेहद मेहनती हूं और किसी भी काम के लिए मेहनत करने से नहीं चूकती।’’
मिथिला का यह भी कहना है, ‘‘एक कलाकार होने के नाते मैं किसी भी उद्योग में काम करने को तैयार हूं चाहे वह बॉलीवुड, हॉलीवुड, डिजिटल प्लेटफॉर्म, दक्षिण भारतीय फिल्में या बंगाली फिल्में ही क्यों न हो। जहां अच्छा काम मिलेगा, मैं वहां जाऊंगी।’’
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope