मुंबई। फिल्मकार शशांक खेतान ने टेनिस के खेल पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। टेनिस प्रीमियर लीग-2018 के लॉन्च में शशांक ने मीडिया को अपनी इस इच्छा के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यक्रम में भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और अभिनेत्री एश्वर्य राय बच्चन भी मौजूद थीं।
टेनिस आधारित फिल्म बनाने के बारे में पूछे जाने पर शशांक ने कहा, ‘‘हमारे देश में टेनिस खेलने वाले ऐसे बेहद कम खिलाड़ी हैं, जिनकी बायोपिक बन सकती है लेकिन वे खिलाड़ी बेहतरीन हैं। हमारे पास लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और महेश भूपति जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्तमान और पिछली पीड़ी के युवा खिलाडिय़ों पर गहरा प्रभाव डाला है।’’
शशांक ने कहा, ‘‘इन खिलाडिय़ों ने पिछले 15-20 वर्षों में देश को गौरवांन्वित किया है और ऐसे में मैं टेनिस पर आधारित फिल्म बनाना पसंद करूंगा और इन खिलाडिय़ों पर भी बायोपिक बनाना चाहूंगा।’’
देश में जारी ‘मीटू’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक शशांक ने कहा कि इस अभियान का समर्थन सभी को करना चाहिए। इसके जरिए यौन शोषण की पीडि़ताओं को अपनी कहानी साझा करने का मौका मिल रहा है जिसके लिए काफी हिम्मत चाहिए।
(आईएएनएस)
दिल चीज क्या है आप मेरी जान… लिखने वाले शायर शहरयार, जिन्होंने उमराव जान को दी पहचान
मुझे पसंद है आशुतोष का काम, वह हर किरदार को लगन और प्रतिभा के साथ निभाते हैं: रेणुका शहाणे
फादर्स डे पर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने शेयर की खूबसूरत यादें
Daily Horoscope