मुंबई। मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता वैभव तत्ववादी का कहना है कि काजोल अभिनीत आगामी फिल्म 'त्रिभंगा' में काम करना उनके लिए किसी मास्टर क्लास में शामिल होने जैसा रहा है। 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुके वैभव ने कहा, "काजोल मैम और तन्वी आजमी मैम जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। दोनों ही बेहद पेशेवर और मददगार हैं। एक कलाकार के तौर पर इन्हें परफॉर्म करते हुए देखना एक्टिंग के किसी मास्टर क्लास में शामिल होने जैसा है, जिसे मैं शायद किसी भी ट्रेनिंग में नहीं सीख सकता था।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'त्रिभंगा : ढेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी' एक डिजिटल फिल्म है, जिसके माध्यम से अभिनेत्री रेणुका शहाणे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं।
फिल्म के बारे में वैभव ने आगे बताया, "इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे मैम द्वारा किया जाना सोने पे सुहागा रहा। उनकी प्रतिभा की मैं सराहना करता हूं। उन्हें पता रहता है कि उन्हें अपने कलाकारों से आखिर क्या चाहिए और वह काफी सपोर्टिव भी हैं व हर सीन को अच्छे से समझाती हैं। उन्होंने हमें कैमरे के सामने खुद को व्यक्त करने की आजादी भी दी। इस पूरी फिल्म के शूटिंग का अनुभव कुछ ऐसा है, जिसे मैं जिंदगीभर याद रखने वाला हूं।" (आईएएनएस)
कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के अलावा एक और है बुरी चीज : कंगना
कंगना की फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होगी
बहुत ज्यादा खाने के कारण बेहद मोटे हो गए थे अदनान सामी
Daily Horoscope