मुंबई। इन दिनों आगामी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि काम करना उनके लिए दूसरी स्वभाव बन गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाहरुख ने मंगलवार को एक सवाल-जवाब सत्र में प्रशंसकों से यह बात कही, जहां एक प्रशंसक ने उनसे मेहनत करने की प्रेरणा के बारे में पूछा।
उन्होंने जवाब दिया, ‘‘प्रेरणा के बारे में पता नहीं है। लेकिन काम करना मेरे लिए दूसरा स्वभाव बन गया है।’’
एक रूसी प्रशंसक द्वारा उनके देश में ‘जीरो’ रिलीज के बारे में पूछे जाने पर 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘हां, मुझे उम्मीद है कि यह वहां भी जल्द रिलीज होगी।’’
‘जीरो’ के बारे में पूछे जाने पर ‘दिलवाले’ अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘दर्शकों को मुझसे खुश नहीं होना चाहिए। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं और बाकी को छोड़ देता हूं।’’
आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित ‘जीरो’ में शाहरुख एक बौने व्यक्ति की भूमिका में दिखेंगे। इसमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(आईएएनएस)
हर मामले में मेरी दूसरी पारी शुरू हुई है : मनीषा
इस अभिनेत्री को दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकती : प्रियंका
माधुरी को लेकर अनिल कपूर ने कही ये बात...
Daily Horoscope