मुंबई। अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ की शूटिंग मई में पूरी कर लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘जब हम स्कूल में थे तब तानाजी मालुसरे के बारे में पढ़े थे, और अब समय बदल रहा है। लोग इतिहास की प्रसिद्ध तरह-तरह की कहानियां और किरदार तलाश रहे है।’’
शिवाजी की सेना में एक सैन्य नायक सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे अजय ने कहा, ‘‘अब युवा पीढ़ी इस बात से अवगत है कि चार-पांच ऐतिहासिक शख्सियतों के अलावा भी बहुत सारी ऐतिहासिक शख्सियतें हैं, जिन पर हम फिल्में बना सकते हैं।’’
फिल्म की शूटिंग के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मई तक हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे और यह नवंबर में रिलीज होगी।’’
‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ एक ऐतिहासिक फिल्म है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। यह फिल्म अजय और भूषण कुमार द्वारा सह-निर्मित है। यह 22 नवंबर को रिलीज होगी।
‘रेड’ फिल्म के अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो कॉमेडी एंटरटेनर फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ का तीसरा सीक्वल है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।
यह पूछे जाने पर कि इंद्र कुमार की कॉमेडी एंटरटेनर का हिस्सा बनने के पीछे क्या वजह थी? उन्होंने कहा, ‘‘यह दो घंटे पांच मिनट की फिल्म है। जब मैंने पहली बार....
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
Daily Horoscope