आमिर खान द्वारा निर्मित और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ ने चीन में प्रदर्शन के बाद वैश्विक स्तर पर 1000 करोड से ज्यादा की कमाई कर ली है। बाहुबली-2 के बाद यह भारत की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 1000 करोड क्लब में प्रवेश कर लिया है। पिछले दस दिन से चीन में धूम मचा रही दंगल ने अब तक चीन में 330 करोड से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। चीन में प्रदर्शित यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है जिसने वहां पर इतना बडा कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले चीन में थ्री इडियट, पीके, हैप्पी न्यू ईयर, बाहुबली आदि का प्रदर्शन किया जा चुका है। जिस तरह से चीन में दंगल ने कमाई का सिलसिला जारी रखा है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म चीन में भारत से ज्यादा (387 करोड) की कमाई करने में कामयाब होगी। वहां के ट्रेड विश्लेषकों का आंकलन यह है कि यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म होगी जो चीन में 400 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्रॉडवे के ओपेरा संगीत की प्रेमी हैं अभिनेत्री वाणी कपूर
सामी सामी' पर छोटी बच्चियों का डांस परफॉर्म देख झूम उठीं रश्मिका मंदाना, कहा- 'सो क्यूट'
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
Daily Horoscope