मुंबई। फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए पहली बार अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बताया कि वह ऋतिक जैसी कड़ी मेहनत करने के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टाइगर ने रविवार को स्टार स्क्रीन अवाड्र्स के अवसर पर कहा, ‘‘मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूं और आभारी हूं कि मुझे करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करने का प्रस्ताव मिला। वह मेरे आदर्श हैं। मैं आज जो भी हूं इसी वजह से हूं कि बचपन से मैं उन्हें देखता आ रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत सी तैयारियां करनी हैं। वह बेहद मेहनती अभिनेता हैं। उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया और मुझे उनका सामना करने के लिए 200-300 प्रतिशत देना होगा। हालांकि, मुझे पता है कि मैं कभी उन जैसा नहीं कर सकूंगा।’’
नई फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तहत होगी। इसमें वाणी कपूर भी नजर आएंगी। इसका नाम रखा जाना बाकी है।
घोषित हुई कैप्टन मिलर की प्रदर्शन तिथि, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका
इस महीने से शुरू होगी कांतारा-2 की शूटिंग, 2024 के मध्य में होगी प्रदर्शित
विजय देवरकोंडा ने की एनिमल के टीजर की तारीफ, रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना को कहा डार्लिंग
Daily Horoscope