निर्देशक हंसल मेहता ने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘सिमरन’ को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया है। हंसल मेहता ने कहा कि यह देखकर उन्हें गुस्सा आता है कि उनकी अच्छी दोस्त, कलाकार, सहयोगी कंगना रणौत का नाम हर बात में घसीटा जा रहा है। मेहता एक अखबार की उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि जिस तरीके से उनकी फिल्म सिमरन का पहला ट्रेलर दिखाया गया है उससे कंगना नाखुश हैं और उन्होंने इसमें कांट छांट कराने का फैसला लिया है। मेहता ने उन खबरों से इनकार किया है कि पहले कट से नाखुश होने के बाद कंगना ने ट्रेलर के संपादन की बागडोर अपने हाथ में ले ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेहता ने अपने बयान में कहा, ‘यह सारी अटकलें झूठी, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से मनगढंत हैं। मैं अपने टीम के साथ करीब से सहयोग करता हूं और मेरे कलाकार इस सहयोग का अभिन्न हिस्सा हैं। मुझे यह गुस्सा दिलाता है कि हर बार दुर्भावनापूर्ण बातें फैलती हैं और लोग बेवजह कंगना को घसीटते हैं, वह एक महत्वपूर्ण दोस्त, कलाकार और सहयोगी हैं।’
राजामौली की 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक 12 मई को रिलीज होगा
ऑनलाइन लीक हुई दसरा, निर्माताओं को लगा करोड़ों का चूना
ऑनलाइन लीक हो गया सत्यप्रेम की कथा से शादी का दृश्य
Daily Horoscope