मुंबई । अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि अभिनेता राम कपूर काफी मजाकिया स्वभाव के हैं और खूब हंसाते हैं। सनी ने डिस्कवरी जीत के सीरियल 'कॉमेडी हाई स्कूल' के दो एपिसोड लिए राम कपूर के साथ शूटिंग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सनी ने एक बयान में कहा कि राम कपूर से मैं काफी दिनों बाद मिली। वह काफी मजाकिया स्वभाव के हैं और खूब हंसाते हैं।
राम कपूर ने भी कहा कि उन्हें भी सनी लियोन के साथ शूटिंग में काफी मजा आया।
'कॉमेडी हाई स्कूल' में गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता भी नजर आएंगे। सनी लियोन की भूमिका वाला एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा।
--आईएएनएस
अजय की एक और असफल फिल्म भोला, 4 दिन में कमाई सिर्फ 40 करोड़
दसरा: 4थे दिन 60 करोड़ के पार, नानी का सबसे बड़ा सप्ताहांत
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
Daily Horoscope