• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जब करण औजला के मैनेजर को ही सिंगर समझ बैठे थे यो यो हनी सिंह

When Yo Yo Honey Singh mistook Karan Aujla manager for a singer - Bollywood News in Hindi

मुंबई । रैपर यो यो हनी सिंह के जीवन पर जल्‍दी ही एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है। उन्‍होंने 'तौबा तौबा' गाने वाले रैपर करण औजला से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
हनी ने बताया कि उन्‍होंने लंबे समय से करण औजला से बात नहीं की थी, वह पूरे दो साल तक उनके मैनेजर को करण मानते हुए बात करते रहे।

यो यो हनी सिंह ने कहा, “मैंने पहले कभी करण से बात नहीं की। मैं उनके मैनेजर से बात करता था, मैं उन्‍हें ही करण समझ बैठा था। मैं सोच रहा था कि ‘क्या चल रहा है?’ मैं उनसे पूरे 2 साल तक बात करता रहा। उन्होंने मुझे एक गाना भी भेजा। आप यकीन नहीं करेंगे कि उन्होंने मेरे लिए ‘मेक्सिको’ गाना लिखा था, और वह चाहते थे कि मैं इसे गाऊं, तो मैंने कहा, ‘हां, गाना अच्छा है।''

तो आखिर मैनेजर की सच्चाई हनी सिंह को कैसे पता चली? इस बारे में भी हनी ने बताया।

बोले, “मैंने उनसे कहा कि, ‘कुछ चीजें हैं जिसके बारे में मैं आपसे चर्चा करना चाहता हूं। मैं इस गाने में कुछ बदलाव करना चाहता था। मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ बदलावों पर आपसे बात करना चाहता हूं। मगर उन्होंने तकनीकी पक्ष पर बात करने से इनकार कर दिया।

मुझे कुछ अटपटा लगा था। मैंने कहा भी कि आखिर करण मुझसे तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं करना चाहते?। इस पर जवाब आया कि ‘मैं करण का मैनेजर अल्फाज हूं। सॉरी, मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था’।

यो यो को ये हरकत नागवार गुजरी। उन्होंने कहा, ‘सॉरी बोलकर आप क्या करेंगे? यह क्या है?’

फिर कुछ दिन पहले जब अल्फाज ने मेरी उनसे बात करवाई।

मैंने अल्फाज से पूछा भी कि क्या वह वास्तव में करण हैं? तब उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वह वास्तव में करण औजला ही हैं।

करण ने हाल ही में 'बैड न्यूज' फिल्म के चार्टबस्टर ट्रैक ‘तौबा तौबा’ से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में धमाल मचा दिया है। इसमें अभिनेता विक्की कौशल का जबरदस्‍त का डांस मूव्स को काफी पसंद किया गया। पंजाबी गायक करण औजला को हाल ही में आईफा 2024 में इंटरनेशनल ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-When Yo Yo Honey Singh mistook Karan Aujla manager for a singer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yo yo honey singh, karan aujla, honey singh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved