अभिनेता राणा दग्गुबाती के महत्वपूर्ण संवाद से आगामी तेलुगू हिंदी द्विभाषी फिल्म ‘गाजी’ का अंत होगा। वहीं अभिनेता ने कहा कि फिल्म के संवाद बोलते हुए उन्हें देशभक्ति का अहसास हुआ। फिल्म के ट्रेलर में उन्हें संवाद बोलते देखा जा सकता है।
राणा ने आईएएनएस से कहा, ‘हम अत्यधिक प्रेरणादायक और भावनात्मक भाषण देना चाहते थे। किरदार का मजबूती से बाहर आना आवश्यक है और उन संवादों को बोलते हुए देशभक्ति का अहसास हुआ। मैं इस तरह की शानदार शक्तिशाली और छोटी लाइनों को लिखने का श्रेय पटकथा लेखक को देता हूं क्योंकि इससे वह पूरी टीम को भावुक करना चाहते थे।’
श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की 'ताजा खबर' की शूटिंग
नताशा सूरी ने आगामी फिल्म 'टिप्सी' में अपने किरदार के बारे में की बात
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' मेंं अभिनेत्री तृषा का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी
Daily Horoscope