मुंबई। ‘स्ट्रीट डांस 3डी’ के लिए कोरियाग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा, मशहूर गाने ‘मुक्काला मुकाबला’ को फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि प्रभु देवा को डांस करते हुए देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरुण ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘25 सालों बाद वापसी। प्रभु देवा के इस मैजिक को आप सभी के देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। उन्हें देखने के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और अब मैं चूप रहूंगा। ‘स्ट्रीट डांस 3।’’’
‘स्ट्रीट डांस 3डी’ एक डांस ड्रामा है जिसे रेमो डि सूजा निर्देशित कर रहे हैं जिन्होंने ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों को भी बनाया है।
‘स्ट्रीट डांस 3डी’ साल 2020 के जनवरी में रिलीज होगी। भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा इसके निर्माता हैं। वरुण के अलावा इसमें श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी हैं।
(आईएएनएस)
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope