28 अप्रैल शुक्रवार को चारों ओर बाहुबली-बाहुबली की गूंज सुनाई दी। बाहुबली फिल्म का दूसरा भाग रिलीज हो चुका हैं वहीं इस फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। लेकिन भारत के दो राज्यों में फिल्म के साथ कुछ ऐसा हुआ जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। सोचिए आपको तेलुगु नहीं आती है ऐसे में आपको फिल्म का आधा भाग तेलुगु में दिखाया जाए और आधी फिल्म हिंदी में तो कैसा होगा, लगेगा न थोड़ा अजीब। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है, चेन्नई के ल्यूक्स सिनेमा में आइमैक्स शो का पहला भाग तो तेलुगु में चला दिया गया और वहीं सेकेंड हाफ हिंदी में। इसके अलावा एक जगह तो फिल्म का क्लाइमेक्स पहले दिखाया गया और शुरूआत बाद में। फिर क्या था, लोगों ने उसके बाद पूरी फिल्म को दोबारा से चलाने की मांग कर डाली।
श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की 'ताजा खबर' की शूटिंग
नताशा सूरी ने आगामी फिल्म 'टिप्सी' में अपने किरदार के बारे में की बात
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' मेंं अभिनेत्री तृषा का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी
Daily Horoscope