मुम्बई। दिग्गज अभिनेता रंजीत ने शनिवार को उन दिनों को याद किया जब फिल्म परमात्मा की शूटिंग के दौरान रेखा ने उन्हें तमिल भाषा सिखाई थी। इस फिल्म में रंजीत और रेखा के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रंजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि किस तरह रेखा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें तमिल बोलना सिखाया था।
रंजीत ने लिखा है, "वो नीली आंखों वाली रेखा ने बड़े मजाकिया अंदाज में मुझे तमिल सिखाने का प्रयास किया था। मैं नहीं जानता था कि रेखा मुझे सिर्फ खराब शब्द सिखा रही थी।"
अपने इस कमेंट के साथ रंजीत ने फिल्म का पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें उनके अलावा रेखा और शत्रुघ्न बी दिखाई दे रहे हैं। (आईएएनएस)
अगली फिल्म उस लड़की को समर्पित कर रहा हूं जिसने मुझे छोड़ दिया: प्रदीप रंगनाथन
टल सकती है निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' की रिलीज
विजय देवरकोंडा के 'लाइगर' लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस कर रहे तारीफ
Daily Horoscope