पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को 48 साल की हो गई हैं। सुष्मिता इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना कमाल दिखा रही हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ रिलीज हुई थी। जिसके लिए उनकी खूब सराहना हो रही है। सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं और 1996 में उन्होंने फिल्म ‘दस्तक’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी किस्मत के सितारे बुलंद हो गए और उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुष्मिता ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है। उन्हीं में से एक मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। दोनों ने साल 2006 में आई फिल्म ‘चिंगारी’ में काम किया था। इसमें दोनों का एक इंटीमेट सीन था। लेकिन इस एक सीन के कारण सुष्मिता और मिथुन के बीच विवाद खड़ा हो गया था। दरअसल फिल्म की कहानी के मुताबिक मिथुन के किरदार को सुष्मिता के किरदार का रेप करना था, लेकिन सुष्मिता ने आरोप लगाया था कि ये सीन शूट करते हुए मिथुन ने उनके साथ गलत हरकत की थी। जिसके बाद मिथुन को उनसे माफी भी मांगनी पड़ी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘चिंगारी’ की शूटिंग का पहला दिन था और एक रेप सीन शूट किया जाना था। सीन को फिल्माते वक्त एक्टर्स ने कई रीटेक लिए। लेकिन जब फाइनल टेक हुआ तो सुष्मिता नाराज हो गईं और रोने लगीं। फिल्म को कल्पना लाजमी ने डायरेक्ट किया था। सुष्मिता उनके पास गईं और उन्हें बताया कि मिथुन ने उन्हें गंदी तरह छुआ। लेकिन डायरेक्टर ये नहीं मानीं और सुष्मिता को ही समझाने लगीं। आखिरकार मिथुन को सुष्मिता से माफी मांगनी पड़ी और आगे की फिल्म शूट की गई।
सुष्मिता सेन काफी बोल्ड किरदार निभाती हैं। इस वक्त वह एक स्ट्रॉन्ग महिला के रूप में वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में नजर आ रही हैं। इससे पहले उनकी वेब सीरीज ‘ताली’ रिलीज हुई थी। ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। ये एक किन्नर की कहानी है जिसका नाम ‘गौरी’ है, लेकिन कभी वह गणेश हुआ करता था। कैसे अपने अधिकार के लिए गौरी ने लड़ाई की थी, इस सीरीज में वो सब दिखाया गया है।
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
काजोल ने मनाया 'इश्क' के 26 साल पूरे होने का जश्न, कहा- 'हम कितने फैब एक्टर्स थे'
Daily Horoscope