मुंबई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर खींचने के लिए इरफान ने कैमरा संभाला था। फोटो में बाबिल एक झील के पास बैठे हैं, जबकि इरफान उनकी तस्वीर क्लिक कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबिल ने इसके लिए कैप्शन लिखा, "मैं उस तरीके को प्यार करता हूं, जिससे आप आज भी मेरी आत्मा को जोड़े हुए हैं। आप जानते हैं कि मैं उसमें कूद चुका हूं। आपने कहा था कि 'मुझे बस इतना ही करना है'। देर से सही लेकिन मैंने ऐसा किया।"
यह तस्वीर कुछ समय पहले की है, जब बाबिल किशोरावस्था में थे।
हाल ही में बाबिल ने अपने दिवंगत पिता की लाल गुलाबों से सजी कब्र की तस्वीर साझा की थी। ऐसा लगता है कि कब्र को हाल ही में सफेद रंग से पेंट किया गया है।
बाबिल और उसकी मां सुतापा सिकदर अक्सर सोशल मीडिया पर इरफान की यादें साझा करते रहते हैं। अभिनेता का निधन इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में हो गया था। (आईएएनएस)
मणिरत्नम की महाकाव्य फिल्म 30 सितंबर को होगी रिलीज
ओटीटी ने मेरे करियर को बदल दिया : मंजरी फडनीस
विलेन का किरदार निभाना रणबीर कपूर का बड़ा सपना
Daily Horoscope