मुंबई । बाजीगर (Baazigar) फिल्म के गाने 'ये काली-काली आंखें' (Ye Kaali Kaali Aankhen) के लिए अपने पति व एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का लुक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म 'बाजीगर' से शाहरुख और अभिनेत्री काजोल की एक तस्वीर साझा करते हुए गुरुवार को गौरी ने इस बात का खुलासा किया।
गौरी ने ट्वीट किया, "विश्वास नहीं होता कि मैंने 90 के दशक में इस लुक को डिजाइन किया था.. वो हैंड प्रिंटेड जीन्स, लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और रेड शर्ट। हैंड प्रिंटेड जीन्स मेरी पसंद हुआ करती थीं। गौर खान डिजाइंस ने काफी लंबा सफर किया! "
तस्वीर में शाहरुख को प्रिंटेड जीन्स के साथ लाल रंग की ढीली कमीज में देखा जा सकता है। जबकि काजोल ने इसमें पिंक कलर की ड्रेस पहनी है।
1993 में आई प्रसिद्ध फिल्म 'बाजीगर' का यह गाना 'ये काली-काली आंखें' अनु मलिक ने कम्पोज किया था। (आईएएनएस)
सई पल्लवी-स्टारर 'गार्गी' 15 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार
अभिनेता विशाल नई फिल्म 'लट्ठी' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
बहुभाषी अभिनेत्री पवित्रा लोकेश ने पीछा करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Daily Horoscope