• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वेलकम-3 हुई वेलकम टू द जंगल, क्रिसमिस 2024 पर होगा प्रदर्शन

Welcome-3 becomes Welcome to the Jungle, to be released on Christmas 2024 - Bollywood News in Hindi

अक्षय कुमार की हालिया प्रदर्शित और सफल हुई फिल्म ओएमजी-2 की सफलता ने एक बार फिर से निर्माताओं का हौंसला बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार के साथ वेलकम शीर्षक से फिल्में बना चुके निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इस सीरीज की अगली फिल्म के नाम और प्रदर्शन तिथि की घोषणा कर दी है। बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्मों की बात की जाएगी तो 'वेलकम' फ्रेंचाइजी फिल्मों का नाम जरुर लिया जाएगा। साल 2007 में 'वेलकम' रिलीज हुई थी और साल 2015 में 'वेलकम बैक' रिलीज की गई थी। अब इस फ्रेंजाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के टाइटल का भी अनाउंसमेंट हो गया है। इस फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट का टाइटर 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) होगा।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'वेलकम 3' की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म 'वेलकम 3' की रिलीज डेट के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है। 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को क्रिसमस 2024 पर लाने का फैसला किया है। प्रोड्यूसर ने फिल्म 'वेलकम' को साल 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज किया था।



फिल्म 'वेलकम 3' की स्टारकास्ट को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस बार नहीं नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म 'वेलकम 3' में इन दोनों स्टार्स की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लिया गया है। वहीं, ये भी खबर है कि फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा सुनील शेट्टी और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। फिलहाल, फैंस फिल्म 'वेलकम 3' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहली दोनों फिल्में 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Welcome-3 becomes Welcome to the Jungle, to be released on Christmas 2024
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: welcome-3 becomes welcome to the jungle, to be released on christmas 2024, akshay kumar, sanjay dutt, arshad varsi, sunil shetty, bobby deol, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved