अक्षय कुमार की हालिया
प्रदर्शित और सफल हुई फिल्म ओएमजी-2 की सफलता ने एक बार फिर से निर्माताओं का
हौंसला बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार के साथ वेलकम शीर्षक से फिल्में बना चुके
निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इस सीरीज की अगली फिल्म के नाम और प्रदर्शन तिथि की
घोषणा कर दी है।
बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी
फिल्मों की बात की
जाएगी तो 'वेलकम' फ्रेंचाइजी
फिल्मों का नाम जरुर
लिया जाएगा। साल 2007 में 'वेलकम' रिलीज
हुई थी और साल
2015 में 'वेलकम बैक' रिलीज की
गई थी। अब इस
फ्रेंजाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट
की रिलीज डेट सामने आ
गई है। इसके साथ
ही मेकर्स ने फिल्म के
टाइटल का भी अनाउंसमेंट
हो गया है। इस
फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट
का टाइटर 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The
Jungle) होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने
अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'वेलकम
3' की रिलीज डेट की जानकारी
दी है। उन्होंने ट्वीट
करते हुए लिखा, फिरोज
नाडियाडवाला ने फिल्म 'वेलकम
3' की रिलीज डेट के लिए
क्रिसमस 2024 को लॉक कर
दिया है। 'वेलकम' फ्रेंचाइजी
की तीसरे पार्ट का नाम 'वेलकम
टू द जंगल' होगा।
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फैमिली
एंटरटेनर फिल्म को क्रिसमस 2024 पर
लाने का फैसला किया
है। प्रोड्यूसर ने फिल्म 'वेलकम'
को साल 2007 में क्रिसमस पर
ही रिलीज किया था।
फिल्म 'वेलकम 3' की स्टारकास्ट को
लेकर काफी दिनों से
खबरें आ रही हैं
कि नाना पाटेकर और
अनिल कपूर इस बार
नहीं नजर आएंगे। बताया
जा रहा है कि
फिल्म 'वेलकम 3' में इन दोनों
स्टार्स की जगह संजय
दत्त और अरशद वारसी
को लिया गया है।
वहीं, ये भी खबर
है कि फिल्म मे
अक्षय कुमार के साथ संजय
दत्त और अरशद वारसी
के अलावा सुनील शेट्टी और बॉबी देओल
भी नजर आने वाले
हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से
कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
फिलहाल, फैंस फिल्म 'वेलकम
3' के रिलीज होने का इंतजार
कर रहे हैं। गौरतलब
है कि पहली दोनों
फिल्में 'वेलकम' और 'वेलकम बैक'
ने लोगों को खूब एंटरटेन
किया है।
फतेह के लिए इंदौर पहुंचे मसीहा सोनू सूद, बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता
एक जबरदस्त थ्रिलर होने का वादा करती है मिशन ग्रे हाउस
ट्रेलर ड्रॉप अलर्ट! रोहित सराफ स्टारर मिसमैच्ड सीजन 3 एक रोमांचक सफर का वादा करता है
Daily Horoscope