नई दिल्ली। फिल्पकार्ट की कंपनी मिंत्रा ने स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अपना पहला बैंड अम्बेंसडर बना लिया है। इनके कैंपेन का एड फिल्म शूट किया जिसमें ये कपल साथ नजर आएंगे। यह एक गो मिंत्रा ला ला नाम पर कैंपेन होगा जिसमें ये खुशी से शॉपिंग करते नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिंत्रा के हेड अमर नागरम ने कहा कि बॉलीवुड और खेल का फैशन के साथ रिश्ता किसी को बताने कि जरूरत नहीं है। इस कैंपेन के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के जुड़ने से हमारे ब्रैंड के साथ लोगों का मजबूत रिश्ता बनेगा और लोग मिंत्रा पर खुशी से शॉपिंग करेंगे।
ओडिशा : अभिनेता रबी मिश्रा का निधन
SS राजामौली ने शुरू किया 'आरआरआर' का क्लाइमैक्स शूट
अमिताभ ने मिस्टर नटवरलाल के सेट से साझा की पुरानी तस्वीर
Daily Horoscope