बॉलीवुड को क्वीन जैसी फिल्म देने वाले निर्देशक विकास बहल को फैंटम फिल्म्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपनी सहकर्मी के साथ छेडछाड की है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद फैंटम फिल्म्स के मालिकों अनुराग कश्यप, मधु मंटेना और विक्रम मोटवानी ने उन्हें अपने बैनर से बाहर कर दिया है। विकास बहल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सहकर्मी के साथ छेडछाड की है। कुछ दिनों पहले विकास बहल अपनी टीम के साथ गोवा में शूटिंग कर रहे थे। वापस लौटते समय विकास बहल ने अपनी सहकर्मी को मोलेस्ट किया। फिलहाल विकास पर लगे आरोप की जांच की जा रही है और पीढित का नाम छुपाया जा रहा है।
जानिए बाबा सिद्दीकी और दत्त फैमिली का कनेक्शन, बेटे की तरह मानते थे सुनील दत्त
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
Daily Horoscope