मुंबई। अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे निर्देशक पुरी जगन्नाथ की आगामी परियोजना में साथ नजर आएंगे। फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर इस आगामी शीर्षकहीन परियोजना का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फिल्म के निर्माता करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पुरी जगन द्वारा निर्देशित अपने पैन-इंडिया वैंचर में देवरकोंडा के साथ खूबसूरत अनन्या पांडे का स्वागत कर रहा हूं। यह काफी रोमांचकर सफर होने वाला है।"
अनन्या ने कहा कि किसी पैन-इंडिया फिल्म के साथ जुड़कर वह काफी खुश और रोमांचित हैं और वह खुद को धन्य महसूस कर रही हूं।
जगन्नाथ ने लिखा, "हमारे पैन-इंडिया उद्यम में अपने हीरो के साथ खूबसूरत अनन्या का स्वागत कर बहुत खुश हूं। करण जौहर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। इसे बनाने के दौरान खूब मजा आएगा।"
देवरकोंडा ने भी तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म उद्योग में अनन्या का स्वागत किया।
फिल्म से जुड़ी किसी भी और जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है। (आईएएनएस)
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 'मिलान फैशन वीक 2024' के लिए हुई रवाना
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर नागा की फिल्म 'थलाइवेटियां पलायम' का ट्रेलर रिलीज
Daily Horoscope