मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि मनोरंजन व्यवसाय को लगातार नुकसान पहुंचा रही पाइरेसी को रोकने के लिए फिल्म उद्योग को एक साथ आने की जरूरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विद्या ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘फिल्म उद्योग के लिए इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनने में मुझे खुशी है। हम सभी को एक साथ आने और पाइरेसी पर रोक लगाने की दिशा में काम करने की जरूरत है।’’
उन्होंने वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा एक अभियान के समर्थन में साझा किए गए एक वीडियो के लिंक को रीट्वीट किया जिसे प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सहयोग से शुरू किया गया है।
इस वीडियो में नजर आ रही विद्या कहती हैं, ‘‘याद कीजिए उस समय को जब आपने पूरे परिवार के साथ थिएटर में एक फिल्म देखी थी। मंद रोशनी, एक प्रोजेक्टर की झिलमिलाहट, कुरकुरे पॉपकॉर्न और गर्म समोसे के साथ सामूहिक रूप से फिल्म देखने का अनुभव। पिछली बार कब आपने ऐसा अनुभव लिया था। सिनेमा की अवधारण अपने-आप में गर्मजोशी और एकजुटता के सिद्धांत पर आधारित है। पाइरेसी इसे हमसे छीन रही है।’’
(आईएएनएस)
अभिनेत्री 'कावेरी प्रियम' वेब स्पेस के लिए करना चाहती हैं काम
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
Daily Horoscope