दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल अभिनेता अजीत कुमार की आगामी तमिल थ्रिलर फिल्म ‘विवेगम’ ने सुपर सितारे रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ को यूट्यूब पर मात दे दी है। ‘विवेगम’ के टीजर ने प्रदर्शित होने के 68 घंटों में 1 करोड दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया, जबकि रजनीकांत की ‘कबाली’ के टीजर ने 72 घंटों में 1 करोड दर्शकों को अपने साथ जोडा था। निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि विवेगम का टीजर आधिकारिक तौर पर 1 करोड से ज्यादा बार देखा जा चुका है। समाचार लिखे जाने तक इस टीजर को 1 करोड 15 लाख 29 हजार अस्सी दर्शकों ने देख लिया था। अजीत कुमार की इस फिल्म के टीजर को 3 लाख 56 हजार 619 लाइक्स और 63 हजार 872 डिसलाइक्स मिले हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope