मुंबई । बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ अपनी मां वीना कौशल को जन्मदिन की बधाई दी है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मां ने उनकी तेल से सिर की मालिश की थी। क्लिप के साथ, उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मां। आपकी मार और मालिश दोनों में सुकून है लव यू।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विक्की की पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक लाल दिल वाला इमोजी भेजा।
उनके अभिनेता भाई सनी कौशल ने भी अपनी मां के लिए एक नोट लिखा, "घर से बाहर निकला तो जाना, झंझट भी एक चीज है.. मां ने दिया सब, क्या कहा? मन्नत भी एक चीज है? मां की छाओं में गुजरी है कई दोपहरें मेरी, ये करते हैं गुमान, जन्नत भी एक चीज है. -जीडी47 हैप्पी बर्थडे मां।"
विक्की और सनी की मां वीना ने एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल से शादी की है।
काम का बात करें तो, सनी इन दिनों जाह्न्वी कपूर अभिनीत 'मिली' की तैयारी कर रहे है। विक्की 'सैम बहादुर', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सहित कई अन्य फिल्मों में नजर आएंगे।
--आईएएनएस
11 साल बाद भी फैंस अर्जुन कपूर को कहते हैं कृष मल्होत्रा, 2 स्टेट्स पर अभिनेता ने साझा की खास यादें
कोई धारणा बनाने से पहले 'फुले' देखें ब्राह्मण : निर्देशक अनंत महादेवन
'तुम्हें दिल्लगी' को रीक्रिएट करना मेरे लिए सम्मान और चुनौती की बात : जुबिन नौटियाल
Daily Horoscope