मुंबई । अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उनके अभिनेता-पति विक्की कौशल कभी भी उनके रडार पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह उसकी नियति थी और यह वास्तव में होना ही था। कटरीना ने 'कॉफी विद करण' सीजन 7 के दसवें एपिसोड में अपने पति के बारे में बात की, जिसमें ईशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुवेर्दी भी होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हुए, कैटरीना ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि कैसे विक्की कभी भी उनके रडार पर नहीं थे।
कटरीना ने कहा, "मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, वह सिर्फ एक नाम थे जिसके बारें में मैंने बस सुना था। पर जब मैं उनसे मिली तो बहुत अच्छा लगा।"
गौरतलब है कि निर्देशक जोया अख्तर की पार्टी में पहली बार कटरीना और विक्की मिले थे।
अपने रिश्ते को अप्रत्याशित बताते हुए, कैटरीना ने आगे कहा, "यह मेरी नियति थी और यह वास्तव में होना था। इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना अवास्तविक लगा।"
'कॉफी विद करण' सीजन 7 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में परोसी जाएंगी 10 देशों की 100 डिशेज
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में दुल्हन के भाई करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से अनुराग कश्यप को किया गया था बाहर
Daily Horoscope