• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोशल इश्यू पर आधारित है विक्की-सारा की अगली फिल्म, टाइटल तय नहीं

Vicky-Saras next film is based on social issue, title not fixed - Bollywood News in Hindi

हाल ही में गैसलाइट में नजर आई सारा अली खान अब अपनी अगली फिल्म जिसका अभी तक कोई नाम तय नहीं किया गया है, को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म सैम बहादुर को पूरा किया है। सैम मॉनेक शा की इस बायोपिक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह फिल्म इस वर्ष 1 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। मैडॉक बैनर की अनटाइटल फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसे सम्भवत: जरा हटके जरा बचके या फिर घर घर की बात शीर्षक में से एक मिलेगा। हालांकि इनमें से कौन सा टाइटल फाइनल होगा यह तय नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जरा हटके जरा बचके नाम से प्रदर्शित किया जाएगा।

दिनेश विजान का बैनर मैडॉक फिल्म्स अपनी सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म की प्रदर्शन तिथि को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है। यह फिल्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शूट की गई है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक सोशल इश्यू पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। इसमें विक्की इंदौर के युवा के रूप में हैं। इस फिल्म के लिए हिन्दी को इंदौरी टोन में बोलने का लहजा भी सीखा है। इस फिल्म में इंदौरी टोन में संवादों को बोलते नजर आएंगे विक्की। विक्की ने इसके लिए सेट पर उसी टोन में बोलना शुरू किया व बकायदा इस टोन की कोचिंग ली।

फिल्म में सारा का किरदार इंदौर से नहीं है। राकेश बेदी ने उनके पिता की भूमिका निभाई है। यह साल 2021 में इंदौर में शूट की गई थी। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह किसी फिल्म का रीमेक नहीं है। यह अपनी मूल कहानी पर आधारित है। सारा इसमें ग्लैमरस लुक में नहीं दिखाई देंगी। ट्रेड पंडितों का कहना है कि विक्की और सारा की इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित किये जाने की पूरी तैयारी है। यह इसलिए कहा जा रहा है कि मैडॉक फिम्ल्स की अधिकांश फिल्में आजकल सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर आती हैं। हाल ही में बीती 24 मार्च को इस बैनर की यामी गौतम अभिनीत फिल्म चोर निकल के भागा नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हुई थी, जिसमें विक्की के भाई सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बताया जा रहा है कि इसी साल मई या जून में क्लियर विंडो मिलने पर फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का विचार विमर्श चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vicky-Saras next film is based on social issue, title not fixed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vicky-saras next film is based on social issue, title not fixed, dinesh vijan, madoc films, sara ali khan vicky kausahl, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved