चेन्नई। मशहूर पाश्र्वगायक और पद्म पुरस्कार विजेता एस.पी. बालासुब्रमण्यम यहां के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले कोरोनावायरस के हल्के लक्षणों के साथ एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था। अभी वह वेंटिलेटर व ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
5 अगस्त को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए 74 वर्षीय इस लोकप्रिय गायक ने बताया कि उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण दिखे हैं, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
उन्होंने बताया था कि हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है, क्योंकि घर पर रहेंगे तो उनके परिवार के सदस्य खामखा परेशान होंगे। उन्हें अस्पताल से दो दिन में डिस्चार्ज होने की उम्मीद थी। हालांकि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई।
संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2001 और 2011 में क्रमश: पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें छह बार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पाश्र्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
उनके प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की निरंतर दुआएं मांग रहे हैं। (आईएएनएस)
नुपूर सेनन का रवि तेजा के साथ तेलुगू में डेब्यू,पैन इंडिया प्रदर्शित होगी
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर 'बवाल' 6 अक्टूबर को होगी रिलीज
रसिका दुगल 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में नीति सिंह की भूमिका निभाने को तैयार
Daily Horoscope