चेन्नई । निर्देशक वेंकट प्रभु ने अपनी अगली फिल्म 'मनमाथा लीलाई' का पहला लुक जारी किया है। अधिकांश अन्य वेंकट प्रभु फिल्मों की तरह, यह भी कॉमेडी फिल्म है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में वेंकट प्रभु के छोटे भाई प्रेमगी अमरेन का संगीत और तमीज अजगन द्वारा छायांकन है।
ट्विटर पर फिल्म का फस्र्ट लुक जारी करते हुए वेंकट प्रभु ने कहा कि फिल्म मजेदार होगी। निर्देशक ने यह संकेत भी दिए कि यह फिल्म तेजी से पूरी होगी। फिल्म के तेलुगु वर्जन का नाम 'मनमदलीला' रखा गया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अशोक सेलवन ने भी अपनी टाइमलाइन पर फस्र्ट लुक पोस्ट किया।
उन्होंने कहा, "एक फैनबॉय से वेंकट प्रभु अन्ना के साथ काम करने तक मेरे लिए सपना जैसा है। पेश है 'मनमथा लीलई' का पहला लुक, फिल्म एक धमाका है!"
फिल्म में तीन हीरोइनें हैं- संयुक्ता हेगड़े, स्मृति वेंकट और रिया सुमन। (आईएएनएस)
अभिनेत्री 'कावेरी प्रियम' वेब स्पेस के लिए करना चाहती हैं काम
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
Daily Horoscope