करण जौहर की वरुण धवन अभिनीत फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड से ज्यादा की कमाई करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। 5 साल के करियर में यह वरुण धवन की लगातार आठवीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ अपनी लागत वसूली है, अपितु मुनाफा भी कमाया है। वर्ष 2012 में करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी शुरूआत करने वाले वरुण धवन ने लगातार आठवीं हिट देकर स्वयं को सुपर सितारों की श्रेणी में ला खडा किया है। हालांकि इन आठ फिल्मों में से दो फिल्मों में उनके साथ शाहरुख खान और जॉन अब्राहम जैसे सितारे थे। वरुण धवन की एक भी फिल्म असफल नहीं हुई है उनका सफलता का प्रतिशत 100 है। वहीं, इस महीने रिलीज हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया से वरूण की हिट लिस्ट में एक और नाम जुड चुका है। फिल्म दनादन कमाई कर रही है और इसी के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया वरूण की बैक टू बैक आठवीं हिट फिल्म बन चुकी है, जिनमें से दो फिल्मों ने 100 करोड क्लब में एंट्री ली है। किसी भी नए अभिनेता के लिए यह किसी अचिवमेंट से कम नहीं। इस साल वरूण डेविड धवन की फिल्म जुडवा-2 में भी नजर आएंगे। जिसकी चर्चा अभी से काफी हो रही है। उनके पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म सलमान खान की जुडवा का सीक्वल बताई जा रही है। यह सितंबर माह में प्रदर्शित होगी। साफ है कि वरूण इस साल अपनी हिट फिल्मों की लिस्ट 8 से 9 करने वाले हैं।
आइए डालते हैं एक नजर वरुण धवन की फिल्मों की कमाई पर—
सैफ और हनी सिंह अब एक साथ रैप करते आएंगे नजर....
सुपरस्टार एक्ट्रेस का बयान.. कहा – साल में करूंगी बस 1 ही फिल्म....
प्रिंयका का न्यूयॉर्क की सड़कों पर नजर आया रेड आउटफिट्स में stunning look…
Daily Horoscope