• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है वनवास, इस दिन होगी स्ट्रीम

Vanvas is ready for digital release, will stream on this day - Bollywood News in Hindi

सनी देओल स्टारर 'गदर' फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा पिछले साल दिसंबर में फैमिली ड्रामा फिल्म 'वनवास' लेकर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है। पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित यह खूबसूरत फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। किसी कारण से जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके पास अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका है। मेकर्स ने अपनी फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। होली के मौके पर रिलीज होगी वनवास
दर्शक लंबे समय से फिल्म 'वनवास' के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है। अनिल शर्मा ने दर्शकों को होली का तोहफा दिया है। यह फिल्म होली के मौके पर शुक्रवार यानी 14 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखा जा सकेगा।
पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है फिल्म
ZEE5 के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है. इसके साथ लिखा है, 'जो पराए भी ना करें, अगर वो अपने कर जाएं, तो अपने से बड़ा पराया कौन?' 'वनवास' का प्रीमियर 14 मार्च को ZEE5 पर होगा। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। मालूम हो कि उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं, जो 'गदर 2' में नजर आए थे। वहीं, 'गदर: एक प्रेम कथा' में वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। उनके अलावा सिमरत कौर और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी हैं।
'वनवास' को बेहद खूबसूरती से बनाया गया है, इसे क्रिटिक्स से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह फिल्म 'पुष्पा 2' के सामने दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। उम्मीद है कि फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vanvas is ready for digital release, will stream on this day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vanvas is ready for digital release, will stream on this day, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved