मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की 3 फिल्में आने वाली हैं लेकिन वह चाहती हैं कि जब भी उनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हों, वे खुद को हर बार नए अवतार में पेश करें। वाणी 'शमशेरा' में रणवीर कपूर के साथ, 'बेल-बॉटम' में अक्षय कुमार के साथ और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह ऐसी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हैं जो हमेशा एक जैसे रोल या एक जैसे लुक में स्क्रीन पर नजर आएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाणी ने कहा, "एक अभिनेत्री के तौर पर मैं हर तरह के रोल में हाथ आजमाना चाहती हूं और मैं खुशनसीब हूं कि इस साल मेरे पास ऐसी फिल्में हैं, जो बड़े पैमाने पर लोगों का मनोरंजन करेंगी और मुझे अलग-अलग अंदाज में दिखाएंगी। मैं अपने करियर में हर तरह की शैली की फिल्मों में अभिनय करना चाहती हूं और जब भी संभव हो रिस्क लेना चाहती हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं जितना संभव हो अभिनय की दुनिया में डुबकी लगाकर खुद में नई-नई चीजें खोजना चाहती हूं। मैं हमेशा ऐसी फिल्में लेने की कोशिश करती हूं जो मुझे कुछ रोचक करने और स्क्रीन पर अपनी पहचान छोड़ने में मदद करे। मैं साल 2021 को लेकर बहुत उत्साहित हूं।" (आईएएनएस)
बता नहीं सकता, प्रोड्यूसर बनने का सही समय क्या है : सिद्धार्थ रॉय कपूर
करीना कपूर ने तैमूर की योग करते हुए तस्वीर शेयर की
परिवार के साथ समय बिताना मिस कर रही हूं : एली अवराम
Daily Horoscope