नई दिल्ली। वर्ष 2018 के अमेजॉन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) स्प्रिंग-समर में डिजाइनर पायल जैन के लिए रनवे पर जलवे बिखेर चुकीं वाणी कपूर ने बताया कि वह बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्रियों में से नहीं हैं। वाणी ने रैंप पर वॉक से पहले कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्री हूं, बल्कि मुझे पता है कि मुझ पर क्या फबता है और बॉडी टाइप कैसा है, इसलिए इससे मैं खुश हूं और इसी आधार पर इसे बनाए रखने की कोशिश में हूं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन ने ‘फॉरबिडन लव’ नामक कलेक्शन के साथ फैशन उद्योग में अपने 25 वर्ष का जश्र मनाया है। डिजाइनर ने कहा, ‘‘जहां भी मेरी कल्पना मुझे ले गई, मैं वहां तक गई। मैं विशिष्ट रंगों, छाया-आकृति, कपड़ों, कढ़ाई को परिभाषित नहीं कर सकती, क्योंकि मैंने उन नियमों या निर्देशों में से किसी का पालन नहीं किया।’’
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
3 इडियट को देख उठी इसके सीक्वल की माँग, शरमन जोशी कर रहे वापसी
सिद्धार्थ के लिए लकी होंगी कियारा, 2 साल में होंगे बच्चे
Daily Horoscope