मुंबई। उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। बड़े पर्दे के बजाए सीधे ओटीटी पर आने वाली यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी। उर्वशी ने कहा, "यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ पितृसत्ता के विरोध पर आधारित है। यह फिल्म महिला केंद्रित है। मेरा किरदार उन युवाओं जैसा है जो 'किसी को' जबरन चुनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करते हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजय लोहान द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर जी5 पर होगा। (आईएएनएस)
दोनों का एक और गाना रांगला हुआ रिलीज, दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज
मास्टर ब्लास्टर में एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला
इस तारीख को जारी होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर, अक्षय ने किया अनाउंस
Daily Horoscope